Subramanian Swamy was born in Mylapore, Chennai in Tamil Nadu on 15 September, 1939. His father, Sitaraman Subramanian, was a bureaucrat while his mother, Padmavathy, was a homemaker. Swamy completed his Masters in Mathematics from University of Delhi and went on to do Ph.D. in Economics from Harvard University. Swamy married Roxna, an Indian woman of Parsi origin who also studied at Harvard, in 1966. The couple have two daughters, Gitanjali Sarma and Suhasini Haider.
सुब्रमण्यम स्वामी अच्छा गणितज्ञ बनना चाहते थे पर वो राजनीति में कमाल करने लगे. स्वामी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से हैं. जिसमें उनकी खूबी और उनका जुझारूपन दोनों दिखता है. स्वामी का जन्म 15 सितंबर 1939 को चेन्नई में हुआ था .स्वामी आए दिन चर्चाओं में रहते हैं... कई मामलों में कोर्ट तक जा पहुंचे स्वामी कांग्रेस पार्टी को खासकर सोनिया और राहुल को नेशनल हेराल्ड अखबार के मामले में घेर लिया है... ये पूरा मामला अभी कोर्ट में है... भ्रष्टाचार से लेकर गड़बड़ी तक के ऐसे कई और भी मामले और मसले हैं जिसे लेकर स्वामी लगाचार चर्चाओं में बने रहते हैं . सियासत से लेकर शिक्षा की दुनिया तक में स्वामी अघोषित असाधारण प्रतिभा के नाम बन चुके हैं ... यही उनकी काबिलियत का प्रमाण है कि लाखों बुराई और हजारों आरोपों के बाद भी उनके विरोधी उन्हें पूर्ण रूप से नकारते नहीं हैं...